Year Ender: 2024 में कौन से स्टॉक्स रहे शेयर बाजार के शहंशाह, इस कंपनी ने दिया 464% का रिटर्न

Year Ender 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजार में शुरुआत में अच्छी तेजी देखने को मिली, लेकिन हाल के कुछ महीनों में एक सीमित दायरे में कारोबार किया है, लेकिन इस दौरान भी शेयर बाजार में स्मॉलकैप स्टॉक्स का ही दबदबा रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2024, 09:06 PM IST
  • BSE मिडकैप इंडेक्स ने दिया 24.81% रिटर्न
  • स्मॉलकैप इंडेक्स ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
Year Ender: 2024 में कौन से स्टॉक्स रहे शेयर बाजार के शहंशाह, इस कंपनी ने दिया 464% का रिटर्न

नई दिल्लीः Year Ender 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजार में शुरुआत में अच्छी तेजी देखने को मिली, लेकिन हाल के कुछ महीनों में एक सीमित दायरे में कारोबार किया है, लेकिन इस दौरान भी शेयर बाजार में स्मॉलकैप स्टॉक्स का ही दबदबा रहा.

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने लार्जकैप की अपेक्षा करीब 3 गुना रिटर्न दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने 2024 की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 7.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान सेंसेक्स 5,769 अंक बढ़कर 78,041 पर पहुंच गया है.

मिडकैप इंडेक्स ने दिया 24.81% रिटर्न

बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक निवेशकों को 24.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, यह लार्जकैप यानी सेंसेक्स की ओर से इस अवधि में दिए गए रिटर्न से करीब तीन गुना है. समीक्षा अवधि में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 9,189 अंक बढ़कर 46,226 पर पहुंच गया है.

स्मॉलकैप इंडेक्स ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

लार्जकैप और मिडकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप का प्रदर्शन 2024 में बेहतर रहा है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने इस साल की शुरुआत से लेकर 20 दिसंबर तक 28.29% का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स द्वारा इस अवधि में दिए गए 7.98% के रिटर्न के मुकाबले 3 गुना से भी अधिक है. इस दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 12,162 अंक बढ़कर 55,149 पर पहुंच गया है.

इन कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

2024 में स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा 464 प्रतिशत का रिटर्न वी2 रिटेल, 399 प्रतिशत का रिटर्न इंडो टेक ट्रांसफार्मर, 323 प्रतिशत का रिटर्न शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक, 313 प्रतिशत का रिटर्न रेफेक्स इंडस्ट्रीज, 208 प्रतिशत का रिटर्न ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने दिया है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण 2025 के लिए बाजार का आउटलुक काफी सकारात्मक है. अगले साल ब्याज दरों में केंद्रीय बैंक की ओर से कटौती किए जाने के कारण निवेशकों का फोकस उपभोग से जुड़े सेक्टरों पर रह सकता है.

यह भी पढ़िएः Gold Price Today: फिर गिरे सोने के भाव, जानिए कितने का बिक रहा गोल्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़