Bihar Special Train: बिहार को एक और एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. 17 अगस्त यानी आज से इस ट्रेन को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलाया गया है. गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन पहली बार बिहार के रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए चली है. आनंद विहार सहरसा एसी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04032, आनंद विहार से सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन ये बिहार के सहरसा 10 बजकर 30 मिनट में पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04031 सहरसा आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन सहरसा से दोपहर 1 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट में आनंद विहार पहुंचाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से सप्ताह के 5 दिन चलेगी. जहां आनंद विहार से सहरसा तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04032, दिन बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर, आज यानी 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तर 55 ट्रिप मारेगी. वहीं, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04032, दिन गुरुवार और शनिवार को छोड़कर 18 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कुल 55 ट्रिप मारेगी.  ट्रेन सफर करते हुए गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बेरागनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल और गढ़बरुआरी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. 


ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को मिर्ची लगाएंगे मुकेश सहनी! घटनाक्रम तो यही इशारा कर रहे हैं


इस ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी के रहेंगे, जो कि गरीब रथ ट्रेन की तरह ही होगा. ट्रेन सफर के दौरान 1200 किलोमीटर की कुल दूरी तय करेगी. इस स्पेशल ट्रेन को सहरसा से आनंद विहार तक जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर रेलवे की ओर से चलाया गया है. सहरसा से सुपौल के रास्ते दिल्ली जाने वाली ये पहली स्पेशल ट्रेन है. इस रूट के तहत ट्रेन चलाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. जो कि अब जाकर पूरी हुई है. आज पहली बार दिल्ली से बिहार के रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए आरक्षित स्पेशल एसी ट्रेन चलेगी. ट्रेन में कुल 16 एसी कोच होने के साथ दो पावरकार लगे हैं. वहीं, इस ट्रेन से सफर करने वाले प्रति यात्री को 1310 रुपए का किराया देना होगा. 


ये भी पढ़ें: CM के मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पुत्र पर FIR दर्ज,जान से मारने की धमकी देने का आरोप