BPSC 32nd Judicial Service Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार (28 नवंबर) को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. जो उम्मीदवार ज्यूडिकल सर्विस इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में महिलाओं ने डंका बजाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहरसा के अमरपुर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी 26 वर्षीय युवक प्रकाश आनंद ने बीपीएससी परीक्षा के 32वीं बिहार न्यायिक सेवा में 27वीं रैक हासिल की है. उन्होंने जज बनकर पूरे गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है. छात्र प्रकाश आनंद ने प्रथम प्रयास में ही न्यायिक सेवा में सफलता पाई है. छात्र प्रकाश आनंद की सफलता से पूरे परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है. छात्र प्रकाश आनंद के पिता हीरा कुमार सिंह पेशे से अधिवक्ता है, जो सहरसा व्यवहार न्यायलय में कार्यरत हैं. वहीं मां रूबी कुमारी गांव के ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर हैं.


ये भी पढ़ें- ठेले पर अंडे बेंचने वाले का बेटा बना जज, BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में हुआ सफल


प्रकाश आनंद ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ग्रहण की है. उसके बाद हाई स्कूल की पढ़ाई यूपी के मेरठ में स्थित एमएस हेरिटेज स्कूल से की और फिर उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से वर्ष 2018 में ग्रेजुशन किया. फिर बनारस यूनिवर्सिटी से वर्ष 2021 में एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके बाद सेल्फ स्टडी से न्यायिक सेवा के लिए तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत और लगन के बाद छात्र प्रकाश आनंद को यह सफलता मिली. प्रकाश आनंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता और शिक्षकों सहित परिवार वालों को दिया है.


रिपोर्ट- विशाल कुमार


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!