Saharsa: चिकन कितने का है...दुकानदार बोला- 150 रुपए किलो...बदमाश बोला, 130 में दे दो...दुकानदार बोला नहीं दे पाऊंगा. इतने में बदमाशों ने बंदूक निकाली ौर मुर्गा दुकानदार पर गोली चलानी शुरू कर दी. दरअसल, ये मामला बिहार जिले के सहरसा का है. यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वो अब दिनदहाड़े बीच बाजार में गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी कचहरी रोड की है. जहां बदमाशों ने कम रेट में मुर्गा नहीं देने पर एक मुर्गा दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि मुर्गा दुकानदार बाल बाल बच गया. बदमाशों की तरफ से चलाई गई गोली मुर्गा दुकानदार के हथेली में लगी है. 


पीड़ित मुर्गा दुकानदार का नाम 25 वर्षीय मो. जफर है. जो के एसपी ऑफिस के कुछ दूरी पर कचहरी रोड में मुर्गे की दुकान चलाता है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश दुकानदार से मुर्गा खरीदने आए थे. मुर्गा दुकानदार ने मुर्गे की कीमत 150 रुपए किलो बताया, जिस पर बदमाशों ने कहा कि 130 रुपए किलो देना है तो दे दो. इस पर दुकानदार ने मना कर दिया. 


यह भी पढ़ें:ई त गजबे हो गईल! 3 शिक्षकों की जगह BPSC ने की 5 नियुक्ति, 200084 और 513332 रोल नंबर


दुकानदार के मना करने पर बदमाशों ने हथियार निकालकर गोली चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान दुकानदार पर दो गोलियां चलाई गई. दुकानदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.


रिपोर्ट: विशाल कुमार


यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस ने लगाई 'आरा के होठलाली', झूम उठे पवन सिंह!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!