Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाशों ने शनिवार (14 दिसंबर) की शाम को एक मेडिकल स्टोर में घुसकर दुकानदार  की हत्या कर दी. बदमाशों ने दुकानदार के सिर में गोली मारकर आराम से फरार हो गए. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव की है. मृतक मेडिकल दुकानदार का नाम 40 वर्षीय रेवती रमण मंडल है, जो बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव का रहने वाला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरेशाम हुए इस घटना के बाद पूरे इलाके ने सनसनी फैल गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक मेडिकल दुकानदार अपने दुकान में बैठा हुआ था तभी कुछ अज्ञात अपराधी आए और दुकानदार के सिर में गोली मारकर फरार हो गए. जिससे दुकानदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इधर मृतक के परिजनों ने पुराने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. पीड़ि परिजनों का कहना है कि आपसी डियादी में पूर्व से ही 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.


ये भी पढ़ें- बहन के साथ अफेयर, भाई ने किया विरोध तो चाकू से रेत डाला गला, फिर पुलिस को भी...


वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है. उधर सहरसा पुलिस ने एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दुलारचंद शर्मा की सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप बीती 28 अक्टूबर की सुबह गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष कुमार शर्मा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त संतोष कुमार ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. संतोष के पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाई थी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!