Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, अभी भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी 250 के पार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2558957

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, अभी भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी 250 के पार

Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में भी गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यह 9.4 डिग्री सेल्सियस था. आनंद विहार, अलीपुर, बवाना और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई क्रमशः 292, 256, 298 और 288 दर्ज किया गया. 

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, अभी भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी 250 के पार

Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब श्रेणी' में रहा और शहर में शीत लहर की स्थिति के कारण इसमें और गिरावट आई. सीपीसीबी के अनुसार , रविवार को दिल्ली में सुबह 7 बजे एक्यूआई 246 मापा गया था. शनिवार को यह 212 मापा गया था.

कई इलाकों में 250 के पार प्रदूषण
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में भी गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यह 9.4 डिग्री सेल्सियस था. आनंद विहार, अलीपुर, बवाना और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई क्रमशः 292, 256, 298 और 288 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 में AQI 258, नेहरू नगर में 299, रोहिणी में 288 और मुंडका में 317 दर्ज किया गया. 0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है.

कई लोगों ने आश्रय गृहों में शरण 
इस बीच, तापमान के कम एकल अंकों तक गिरने के कारण, दिल्ली भर में कई लोगों ने आश्रय गृहों में शरण ली. जामा मस्जिद क्षेत्र, एम्स दिल्ली क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों के दृश्यों में लोगों को मोटे कंबल पहने और ठंड की स्थिति में कुछ नींद लेने की कोशिश करते हुए दिखाया गया. एम्स दिल्ली के पास आश्रय गृह में काम करने वाले वेद पाल ने बताया कि शनिवार रात 40 से अधिक लोगों ने आश्रय गृह का उपयोग कैसे किया. उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक आश्रय गृह है और यहां हम उन्हें एक उचित बिस्तर और जितने चाहें उतने कंबल देते हैं. उन्हें दिन में दो बार भोजन भी मिलता है और सुबह चाय और रस्क भी मिलता है. उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है तो डॉक्टर उनके पास आते हैं या जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी एम्स अस्पताल ले जाया जाता है. 

ये भी पढ़ेंवीरेंद्र सचदेवा ने भगवंत मान को चुनावों के दौरान किए गए वादों को लेकर लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स है और जब डॉक्टर आते हैं तो हम उनके आदेश के अनुसार दवा देते हैं. अन्यथा हम उन्हें अस्पताल पहुंचाने में भी मदद करने की कोशिश करते हैं. हम पैरासिटामोल जैसी सामान्य दवा रखते हैं. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में 'शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर' की चेतावनी दी है. आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने उत्तर भारत में चलने वाली हवाओं के कारण तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर और मध्य भारत में एक से दो दिन तक शीत लहर चलेगी.