Saharsa News: कहते हैं कि कुछ पाने का अगर जुनून हो तो मंजिल पाने में दिक्कत नहीं होती. इसका ताजा उदाहरण बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है. यहां एक रिक्शा चालक के बेटे ने आर्मी अफसर बनकर अपने पिता की मेहनत को साकार कर दिया. नगर निगम क्षेत्र के झपरा टोला वार्ड नंबर 29 निवासी रिक्शा चालक रंजीत कुमार शर्मा अपने बेटे अंकित कुमार शर्मा की इस कामयाबी से काफी खुश हैं. पिता ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपने बेटे को आर्मी जवान बनने का सपना पूरा कराया. जब बेटा वर्दी में उनके सामने आया तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे. उन्होंने अपने बेटे को रिक्शे में बिठाकर पूरा गांव घुमाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकित कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 7 महीने की ट्रेनिंग पूरी की, जब वह फौजी वर्दी में घर लौटे तो उनके पिता काफी खुश हुए. पिता ने बेटे को अपने रिक्शे पर बिठाकर पूरा गांव घुमाया. इस नजारे को देखने के लिए स्थानीय लोग भी जुट गए और गांववालों ने फूल-मालाओं से अंकित का स्वागत किया. पिता रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उनके बेटे ने आज उनका सपना पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी रैक पॉइंट पर बोरा उठाने का काम किया और बाद में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण किया. बेटे की पढ़ाई के लिए कई बार एक वक्त का खाना तक छोड़ना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- सहरसा के वकील का बेटा बनेगा जज, BPSC परीक्षा में हासिल की 27वीं रैंक, पढ़ें स्टोरी


पिता ने कहा कि आज मेरा बेटा देश की सेवा के लायक बन गया है. यह मेरे जीवन का सबसे गर्व वाला पल है. वहीं अंकित ने कहा कि वह बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना मेरा सपना था. पिता ने मुझे हर मुश्किल में संभाला और आज उनका सपना पूरा कर पाया. अब वह लद्दाख में देश की सेवा करेंगे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!