Saharsa News: बिहार में छठ का पावन पर्व चल रहा है. हर कोई छठी माईया की भक्ति में लीन है. इस बीच सहरसा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सहरसा में छठ घाट पर एक महिला का शव मिला है. महिला की पहचान नहीं हो पा रही है. महिला कौन थी? कहां की रहने वाली थी? यहां क्या करने आई थी? बहुत सारी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामली की तफ्तीश में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सलखुआ थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के केनाल नहर के समीप छठ घाट की सफाई के दौरान पानी मे बह रहे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को पानी मे फेंक दिया है. 


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव के शिनाख्त करने में जुटी है. 


यह भी पढ़ें:बिहार में क्रिकेट की किचकिच खत्म! इस स्टेडियम की बदलेगी तस्वीर


वहीं, छठ घाट की साफ सफाई कर रहे लोगों ने बताया कि तीन चार दिनों से हमलोग छठ घाट की साफ सफाई में जुटे हैं, पूरे गांव के लोगों के लिए यही एक मात्र नहर छठ घाट है, छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे तो बदबू आ रही थी. इधर उधर नजर दौड़ाया तो पानी के झाड़ी में फंसा हुआ एक शव दिखा, नजदीक जाकर देखने से 35 से 40 वर्षीय साड़ी पहनी महिला का शव था. इधर मौके पर पहुंची पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर फिलहाल छानबीन में जुटी है.


रिपोर्ट: विशाल कुमार


यह भी पढ़ें:Sharda Sinha: अब यादों में ही जिंदा रहेंगी शारदा सिन्हा, शोक में डूबा भोजपुरी सिनेमा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!