Jharkhand Assembly Election: राजमहल में हिमंत बिस्वा सरमा का धमाकेदार बयान, बोले- `राज्य की जनता...`
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता की गाढ़ी कमाई से अपना और अपने करीबी लोगों की तिजोरी को भरा है. जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. झारखंड में पांच वर्षों के बाद बीजेपी एक फिर प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल प्रचार में जुटे हुए हैं. तमाम स्टार प्रचारक क्षेत्र में लगातार दौरा कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में साहिबगंज के उधवा में राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में भाजपा सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इस महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है और भाजपा को मौका देना है.
हेमंत सोरेन की सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ राज्य की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. साथ ही पूरे संथाल परगना में अवैध तरीके से बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराकर इस क्षेत्र की डेमोग्राफी को बदलने का काम किया गया.
यह भी पढ़ें:6,640 करोड़ रुपए का गिफ्ट लेकर आ रहे PM,बिरसा मुंडा के सम्मान में जारी करेंगे सिक्का
उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में आदिवासियों की दिन पर दिन घटती जनसंख्या के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से परिपूर्ण है. इस राज्य की दुर्दशा की जिम्मेदार सोरेन सरकार है. हेमंत सोरेन ने राज्य को लूटने का काम किया है.
बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होने हैं. जबकि, नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:हाजीपुर में लगा भूतों का मेला! इन तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!