PM Modi Jamui Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 'जनजातीय गौरव दिवस' में शामिल होंगे.यहां पर पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ करेंगे.
Trending Photos
PM Narendra Modi Will Visit Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. वह इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस मनाएंगे, जो आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत का प्रतीक है. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिनका उद्देश्य आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है.
बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे
बयान में कहा गया है कि मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए जमुई का दौरा करेंगे और यह 'धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा' की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत का प्रतीक है. 5 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे मोदी भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे.
23 मोबाइल मेडिकल यूनिट लोगों को समर्पित करेंगे पीएम
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) के तहत निर्मित 11,000 'आवासों' के 'गृह प्रवेश' में हिस्सा लेंगे. वह आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMUs) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें:जब झारखंड राज्य का हुआ था गठन, तब थी चुनौतियां हजार, पढ़िए विकास और बदलाव की कहानी
10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जनजातीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन में सहायता के लिए 300 वन धन विकास केन्द्रों (VDVKs) और जनजातीय छात्रों को समर्पित लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential Schools) का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें:हाजीपुर में लगा भूतों का मेला! इन तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!