Jharkhand Crime: कलेक्शन कर घर लौट रहे बस व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पैसे लूटकर अपराधी फरार
Jharkhand Crime News: झारखंड में दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां 2 अपराधियों ने एक बस व्यवसायी पर गोली से हमला कर उसकी हत्या कर दी है.
Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक बस व्यवसायी की मौत हो गई है. यह घटना साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र का है. जहां के एक बस व्यवसायी शालिग्राम मंडल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बस व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बस व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, बारहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे.
बस व्यवसायी पर दिन दहाड़े गोलीबारी
पुलिस ने बताया कि शालिग्राम मण्डल जिनका कई बस चलता हैं. आज सुबह तकरीबन 10 बजे वो पैसा कलेक्शन कर घर वापस आ रहे थे, तभी दो अज्ञात अपराधी जो पहले से घाट लगाए था, उसने बस व्यवसायी पर गोली से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: मधेपुरा के गुस्सैल ADM साहब! जरा सी बात पर बैडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
1.5 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार
बस व्यवसायी पर गोली से हमला करने के बाद अपराधियों ने उसके पास कलेक्शन का जो रुपया था, उस डेढ़ लाख रुपये को भी लूट कर फरार हो गया. पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दिया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है.
इनपुट - पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!