Viral News: जमी हुई जिस नदी में हुई मालिक की मौत, वहीं हर रोज डॉगी करती है इंतजार, देखकर लोगों की भर आईं आंखें
Advertisement
trendingNow12540615

Viral News: जमी हुई जिस नदी में हुई मालिक की मौत, वहीं हर रोज डॉगी करती है इंतजार, देखकर लोगों की भर आईं आंखें

Dog Viral Story: बेलका की कहानी ऑनलाइन तेजी से वायरल हुई क्योंकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उसकी तस्वीर शेयर की थी. बेलका की कहानी से लोगों को जापान के उस हैचिको डॉग की याद आ गई जो मालिक की मौत के बाद भी 10 साल तक हर दिन उसका रेलवे स्टेशन पर इंतजार करता था. 

Viral News: जमी हुई जिस नदी में हुई मालिक की मौत, वहीं हर रोज डॉगी करती है इंतजार, देखकर लोगों की भर आईं आंखें

Dog-Man Friendship: कहावत है कि कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त होता है. लेकिन रूस में बेलका नाम की फीमेल डॉग ने इस कहावत को सही साबित कर दिया. वह कई दिनों तक उस जमी हुई नदी के पास इंतजार करती रही, जहां उसके मालिक की मौत हो गई थी. 

बेलका की कहानी ऑनलाइन तेजी से वायरल हुई क्योंकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उसकी तस्वीर शेयर की थी. बेलका की कहानी से लोगों को जापान के उस हैचिको डॉग की याद आ गई जो मालिक की मौत के बाद भी 10 साल तक हर दिन उसका रेलवे स्टेशन पर इंतजार करता था. 

बहते पानी में गिर गया था निकोलाई

बेलका के मालिक साथ एक दुखद घटना उस वक्त हुई जब 59 वर्षीय एक शख्स जमी हुई नदी के पास साइकिल चला रहा था. उसके नीचे की बर्फ खिसक गई और वह बहते पानी में गिर गया. एक राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बह गया. बचाव दल ने कई दिनों तक इलाके की तलाशी ली और आखिरकार ऊफा नदी में उसका शव बरामद किया.

कई दिन तक उसी जगह करती रही इंतजार

एक स्थानीय शख्स ने द सन को बताया, "उसके रिश्तेदार ने निकोलाई को एक डंडा पकड़ाया, लेकिन वह इतना जम गया था कि वह शारीरिक रूप से उसे पकड़ने में असमर्थ था.' चार दिनों तक, कुत्ता नदी के किनारे खड़ा रहा, मानो अपने मालिक के लौटने की उम्मीद कर रहा हो, यहां तक कि जब उसके मालिक का परिवार उसे घर ले गया, तब भी बेलका बार-बार उस जगह पर वापस आ गई जहां उसने अपने मालिक को आखिरी बार देखा था.

निकोलाई के भाई ने बताया, बेलका को उसका भाई उस वक्त लाया था, जब वह बहुत छोटी थी. मुझे नहीं उसे कहां से लाया था. लेकिन दोनों में बहुत ज्यादा मोहब्बत थी. वह हमेशा निकोलाई के साथ रही और कभी साथ नहीं छोड़ा. पूरी जिंदगी उसके साथ रही. 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बेलका को अपने घर ले जाऊंगा, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं निकोलाई की जगह ले पाऊंगा." बेलका की इस घटना को कई यूजर्स ने शेयर किया, जिससे यह तेजी से वायरल हो गई.

Trending news