Jharkhand Crime: झारखंड के साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना घटित हुई है. यहां से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बाप के नाम को शर्मसार कर रहा है. एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की इज्जत का सौदा मात्र एक लाख रुपये में कर दिया है. पिता ने अपनी नाबालिग बच्ची को खुद ही देह व्यापार की काल कोठरी में धकेल दिया है. बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने ही पैसों के लालच में उसे गैर मर्द संतोष यादव के मकान में ले जाकर रात भर घिनौनी हरकत करने के लिए छोड़ दिया था. जब पुलिस को इस बात की खबर हुई, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Monalisa: मां की साड़ी पहन इतराई मोनालिसा, कहा- खूबसूरत महसूस कर रही हूं


पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार 
नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम संतोष कुमार यादव है और ये बयालीस साल का है. वहीं, पुलिस ने उस पिता को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने अपनी नाबालिग बेटी को पैसे के लालच में खुद ही दरिंदे के पास हवस का शिकार बनने हेतु उसके घर छोड़ आया था. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


पिता ने नाबालिग बेटी को बनने दिया हवस का शिकार
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने खुद ही पैसों की लालच में आकर अपनी सगी नाबालिग बेटी को कटिहार निवासी आरोपी व्यक्ति संतोष कुमार यादव के हवाले कर दिया था. जहां आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें: New Picnic Spot: त्रिकुट पहाड़ बना झारखंड का नया पिकनिक स्पॅाट, सैलानियों के आने से बढ़ी रौनक


पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपी को जेल
नाबालिग लड़की द्वारा घटना की शिकायत सोमवार को अपने परिजनों से करने के बाद पिता और आरोपी व्यक्ति को पोक्सो एक्ट के तहत जेल में भेज दिया गया है. बताया गया कि आरोपी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ महीने पहले ही हुआ था.


इनपुट - पंकज वर्मा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!