समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में समस्तीपुर का आदर्श कुमार बिहार का सेकंड टॉपर बना है. वहीं जिले के 5 अन्य छात्र ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजितपुर उत्तर का छात्र आदर्श ने मैट्रिक परीक्षा में कुल 488 प्राप्त कर सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया है. मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव के रहने वाले रामनाथ महतों दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते है. जबकि उसकी मां सिलाई मशीन चलकर परिवार का भरण पोषण करती है. तीन भाई बहनों में आदर्श सबसे छोटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे सुबे में दूसरा स्थान पाने की ख़बर मिलने के बाद से आदर्श के घर मे खुशी का माहौल है. आदर्श के भाई बहन आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं. आदर्श के घर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है. अपने बेटे की सफलता को लेकर उसके माता-पिता भी काफी खुश है. उनका कहना है आदर्श शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेधावी रहा है. परीक्षा को लेकर वो जी तोड़ मेहनत करता था. वहीं आदर्श के चाचा का कहना है कि आदर्श पढ़ाई में काफी अच्छा रहा है. उन्हें जिला टॉपर की उम्मीद थी. लेकिन आज स्टेट सेकेंड टॉपर बनने को लेकर वो काफ़ी खुश है.


अपनी इस उपलब्धि को लेकर आदर्श का कहना है कि रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था. उसे जिला टॉपर होने की उम्मीद थी. लेकिन सेकेंड स्टेट टॉपर होने से वो काफ़ी खुशी महसूस कर रहा है. आगे वो आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है. बता दें कि समस्तीपुर के 6 छात्रों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. उच्च विद्यालय रुपौली के सुमन कुमार ने 482 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान पाया है. वहीं उच्च विद्यालय मालदह के प्रवीण कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर राज्य में आठवां स्थान पाया है. श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर की दिव्या कुमारी , रोसड़ा उच्च विद्यालय के अंशु कुमार और एलएल उच्च विद्यालय सिरसी की कुमारी रंजना ने 480 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल किया है.


इनपुट- संजीव नैपुरी                                                                     


ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: धनबाद सीट पर सियासत गरमाई! BJP प्रत्याशी के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा