बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत, परिजनों को है ये शक
Samastipur Latest News:: मृतक के छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि जब वे लोग बेंगलुरू पहुंचे तो वहां पर कोई भी नहीं था. उन्हें बताया गया कि उनके भाई की मौत 16वीं मंजिल से गिरकर हुई है, उनके तीन और पार्टनर थे, जो वहां नहीं मिले. बेंगलुरू में ही हमने प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह आत्महत्या नहीं हत्या है.
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक इंजीनियर की मौत बेंगलुरू में हुई. परिवार ने मौत पर संदेह जाहिर किया है. इंजीनियर समस्तीपुर शहर के वार्ड 36 मोहल्ला बहादुरपुर के रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश राय का पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है. वह बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और दो साल से बेंगलुरू में रहकर नौकरी करता था. वह आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट ऐलहनका में रहता था.
परिवार के लोगों ने इसे आत्महत्या नहीं हत्या करार दिया है. लोगों का कहना था कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. साथ ही उसके साथ रहने वाले 3 लोग भी गायब थे. इस मामले में बेंगलुरू में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मृतक के चाचा उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह घटना हुई थी लेकिन बेंगलुरू पुलिस ने शनिवार की रात उन्हें जानकारी दी. जिसके बाद परिवार के लोग हवाई यात्रा कर बेंगलुरू पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव सौंपा गया. उन्होंने कहा कि उनके भतीजे को कंपनी द्वारा हिसाब करने के लिए बुलाया गया था. वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और ऑनलाइन एक्जाम सेंटर में काम करता था. उसके साथ अपार्टमेंट में तीन और व्यक्ति भी रहते थे, जो इस घटना के बाद से फरार हैं. वहां पहुंचने के बाद उनसे संपर्क की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं आए.
उन्होंने शक जाहिर किया कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. अगर रवि ने आत्महत्या की होती तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता. यह पूरी तरह से हत्या का मामला है. बिहार सरकार और कर्नाटक की सरकार इस मामले में संज्ञान ले और परिवार के साथ न्याय करे.
यह भी पढ़ें:जामताड़ा में बैंक के बाहर सोने को मजबूर महिलाएं और पुरुष? आखिर क्या है वजह?
रवि पिछले दो साल से बेंगलुरू में रहकर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम करता था और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. शनिवार की सुबह अपार्टमेंट के गार्ड ने उसका शव नीचे गिरा हुआ पाया था. इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई थी. बताया गया है कि रवि की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी और उसकी पत्नी समस्तीपुर में थी. रवि की मौत की सूचना के बाद से उसकी हालत भी ठीक नहीं है वो बेसुध है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:इश्क की जब बीमारी लगती है, 3 बच्चों की मां कुंवारी लगती है!भागलपुर में आया ऐसा मामला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!