इश्क की जब बीमारी लगती है, 3 बच्चों की मां कुंवारी लगती है! भागलपुर में आया कुछ ऐसा ही मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561827

इश्क की जब बीमारी लगती है, 3 बच्चों की मां कुंवारी लगती है! भागलपुर में आया कुछ ऐसा ही मामला

Bhagalpur Latest News: भागलपुर में प्रेमी जोड़े को पकड़कर लोगों ने शादी करा दी. महिला तीन बच्चों की मां है और उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीच बाजार में लोगों ने पकड़ा और महिला की मांग में युवक से सिंदर भरवा दिया. 

भागलपुर में तीन बच्चों की मां का प्यार

Bhagalpur News: प्यार की जिसको बीमारी लगती है, दो बच्चों की मां उसको कुंवारी लगती है! ये लाइन भोजपुरी गाने की है, लेकिन भागलपुर जिले के एक मामले पर सटीक और सही बैठ रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भोजपुरी गाना और भागलपुर की घटना का कैसे कनेक्शन हो सकता है. चलिए हम इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, भागलपुर जिले में तीन बच्चों की मां का एक युवक से 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बीच बाजार में दोनों झगड़ा करने लगे. वहीं, लोगों ने पकड़कर युवक से महिला के मांग में सिंदूर डलवा दिया. इसके बात ये इस घटना की चर्चा तेजी से होने लगी.

बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की मां को ननिहाल के युवक से प्रेम हो गया था. महिला अपने पति और बच्चों से अलग होकर पिछले 5 वर्षों से युवक से प्रेम कर रही थी. इससे पहले पंचायत में भी महिला को प्रेमी के साथ रहने का फैसला दिया गया था. इसके बावजूद नवगछिया बाजार में दोनों बहस करने लगे. 

जानकारी के अनुसार, युवक महिला से शादी से इनकार करने लगा. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों को पकड़कर ठाकुरबाड़ी ले गई. इसके बाद युवक से महिला की मांग भरवाया. शादी हो जाने के बाद युवक ने महिला के साथ रहने का वादा किया. युवक महिला को अपने घर गोड्डा ले गया. इस दौरान नवगछिया बाजार में घण्टे हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

यह भी पढ़ें:'मुझे छोड़कर आखिर तुमने क्या पाया...?' अंजना सिंह का एक्स पति के सामने छलका दर्द!

अब बता दें कि भागलपुर की इस घटना से भोजपुरी गाने की लाइन से कैसे कनेक्शन है? दरअसल, भोजपुरी गाने में कहा जा रहा है कि प्यार की जिसकी बीमारी लगती है, दो बच्चों की मां उसको कुंवारी लगती है! वहीं, इस मामले में बस दो की जगह तीन बच्चों की मां को युवक से प्रेम हुआ है. कहानी कुछ गाने जैसी ही है.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:ये कैसा इश्क! लड़की ने बात करना कर दी बंद, 9वीं क्लास के छात्र ने पी ली जहर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news