बिहार में कानून-व्यवस्था पर छलका संजय जायसवाल का `दर्द`, नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर वह जल्द ही डीजीपी से मुलाकात करेंगे.
पटना: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर रहता है. लेकिन अब राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार के 'अपनों' ने ही सवाल खड़ा कर दिया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर वह जल्द ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'सुबह बेतिया से पटना की ओर चला हूं. रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था. उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरी हो रही है और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हुआ.'
उन्होंने कहा, 'तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उल्टे में वह गांव वालों को धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे. पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था हो गई हैं. रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और मोतिहारी पुलिस-प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है. रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात किया था नतीजा अभी तक नहीं निकला. मैं आज स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले के कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा.'