Hrithik Roshan के बर्थडे से ठीक पहले मचअवेटेड द रोशन्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में पूरा रोशन खानदान और बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे एक साथ नजर आए. जिसमें सेंट्रेल ऑफ अट्रैक्शन शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा रहे.
Trending Photos
The Roshans Trailer: 'द रोशन्स' का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस 3 मिनट 4 सेकेंड के ट्रेलर में पूरे रोशन परिवार की कहानी दिखाई गई है. नागरथ से रोशन बनने तक का सफर से लेकर म्यूजिक डायरेक्टर से लेकर बॉलीवुड को सबसे बड़ा सुपरस्टार देने तक की. इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा के अलावा प्रीती जिंटा भी नजर आईं जो ऋतिक की सारी पोल पट्टी खोलती दिखी. इस ट्रेलर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
ऋतिक की जुबानी पूरी कहानी
'द रोशन्स' के तूफानी ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन से होती है. ऋतिक इसमें अपने सबसे पहले अपने दादा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. जिनका नाम रोशन लाल नागरथ है. साथ ही ये भी कहते हैं कि ये नागरथ से रोशन सरनेम बनने की दिलचस्प कहानी है. वहीं इसमें बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स नजर आए. जिसमें सिंगर आशा भोसले भी दिखीं. वो कहती हैं जिस परिवार में एक कलाकार हो तो सारे लोग आर्टिस्ट ही पैदा हों, ऐसा होता तो नहीं है लेकिन इस घर में ऐसा हुआ है. रोशन जी के घर में हुआ है.
सितारों ने याद किया पुराना दौर
इस ट्रेलर में संजय लीला भंसाली से लेकर अनिल कपूर ने रोशन साहब के पुराने गाने 'जो वादा किया है निभाना पड़ेगा' का जिक्र किया. रोशन साहब के निधन के बाद राकेश रोशन और राजेश रोशन ने परिवार से मिली विरासत को कैसे आगे बढ़ाया इसके बारे में भी सेलेब्स बात करते नजर आए. यहां तक कि शाहरुख खान ने तो दोनों भाइयों की जोड़ी को सही में 'करण-अर्जुन' तक कह दिया.
प्रियंका, शाहरुख ने की जमकर ऋतिक की तारीफ
इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन के बॉलीवुड सफर का भी जिक्र किया गया. कैसे क्रिश बनकर आए और लोगों के दिलों में छा गए. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्रेलर को फैंस का बहुत प्यार मिला रहा है. इस ट्रेलर को 10 जनवरी से ठीक पहले रिलीज करते ऋतिक के बर्थडे से पहले ही फैंस को उनका धमाकेदार सरप्राइज मिल गया है. ये सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.