`रोटी, बेटी और माटी के लिए घुसपैठिए खतरा`, अमित शाह ने कांग्रेस-JMM को निशाने पर रखा
Amit Shah targets Congress-JMM: झारखंड में सत्ता में आने पर बीजेपी घुसपैठियों की पहचान के लिए समिति गठित करेगी. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकती हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के सरायकेला और तमाड़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 नवंबर, 2024 दिन सोमवार को कहा कि अगर झारखंड में बीजेपी सत्ता में आती है तो वह अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक समिति गठित करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अवैध प्रवासियों द्वारा हड़पी गई जमीन को भी वापस लिया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी महिलाओं से विवाह करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरित होने से रोकने के लिए एक कानून बनाया जाएगा. आज दिन में तीन रैलियां करने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि घुसपैठिए झारखंड की रोटी, बेटी और माटी के लिए खतरा हैं.
उन्होंने दावा किया कि घुसपैठ का मुद्दा उठाने के लिए चंपई सोरेन का अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भ्रष्टाचार और घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने पर अपमानित किया गया, जो पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है.
अमित शाह ने कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया. शाह ने रांची जिले के तमाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह (Congress) चुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं बचा सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन ने झारखंड को बर्बाद कर दिया.
यह भी पढ़ें:पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, पीएम मोदी को सात समंदर पार फेंकने की बाl कही
उन्होंने वादा किया कि चुनाव बाद बीजेपी अगर सत्ता में आई तो वह अगले पांच साल में इसे सबसे अधिक समृद्ध राज्य बना देगी. शाह ने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस आदिवासियों को महज वोट बैंक समझते हैं, वे उनका सम्मान नहीं करते . उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की संख्या लगातार घटती जा रही है और ये घुसपैठिये झामुमो नीत (सत्तारूढ़) गठबंधन के वोट बैंक हैं.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:लालू यादव की सभा में नाचने पहुंची किन्नरें अचानक फाड़ने लगी कपड़े,भीड़ में कुछ ऐसा..
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!