सरायकेला: Saraikela-kharsawan Crime: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी. मंडल की गुरुवार सुबह अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. उनका शव पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के कवाली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. किन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वे दोनों सिजुलता के के रहने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपहरण और हत्या की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया गया कि डॉ बी. मंडल राजनगर में अपने आवास पर ही क्लिनिक चलाते थे. गुरुवार सुबह करीब दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने क्लिनिक पर धावा बोलकर उनका अपहरण कर लिया और उन्हें एक व्हाइट रंग की एसयूवी में बिठाकर निकल भागे.
इसकी जानकारी मिलते ही सरायकेला और आसपास के जिलों की पुलिस एक्टिव हो गई.


यह भी पढ़ें- 'BJP चंपई सोरेन को हाफ पैंट पहना देगी, जानते नहीं है वो...', इरफान अंसारी के निशाने पर पूर्व CM


प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाने की पुलिस ने संदिग्ध एसयूवी को रोककर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से डॉक्टर की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए गए हैं.


हालांकि पकड़े जाने के पहले ही अपराधियों ने डॉक्टर की हत्या कर उनका कवाली थाना क्षेत्र के भालकी गांव में फेंक दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: कल चंपई सोरेन थाम लेंगे बीजेपी का दामन, इस सियासी बदलाव से BJP को कितना मिलेगा फायदा?


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!