Jharkhand News: सरायकेला में अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand News: सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत जेवियर स्कूल के पीछे एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर जांच तेज कर दी गई है.
सरायकेला: Seraikela News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत जेवियर स्कूल के पीछे एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर जांच तेज कर दी गई है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई.
हालांकि, घटनास्थल से मृतक का मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है. जिसके आधार पर उसकी पहचान हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. मृतक पिछले काफी दिनों से लापता था. इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के लापता होने के संबंध में मामला थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल का गैलन भी बरामद किया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
वहीं, अब पुलिस उसके परिजनों से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें इस घटना के बारे में सूचित किया जा सकें. पुलिस ने कहा कि हम इस मामले की जांच अलग-अलग पहलुओं से करने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी सार्थक नतीजे पर पहुंचा जा सके.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका पर किया मंथन
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!