Saran: बिहार के सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इसका खुलास तब हुआ जब पुलिस ने एक ईंट बनाने की फैक्टी पर छापेमारी की. दरअसल, कोलकाता पुलिस को सूचना मिली थी कि सारण में इस ईंट फैक्टी में अवैध हथियार बनाया जाता है. पुलिस सूचना मिलने के आधार पर मढ़ौरा थाना के रूपराहिमपुर में फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने इस ईंट फैक्टी से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस को किसी घटना के सिलसिले में इस गैंग की सूचना मिली थी. कोलकाता एसटीएफ इसी आधार पर इन लोगों को ट्रैक कर रही थी. सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस ने इस कार्रवाई को किया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अवैध फैक्ट्री के संचालक विक्रमपुर निवासी अखिलेश सिंह कुशवाहा समेत उसमें काम करने वाले 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.



उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री का संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा (सारण),  मो. चांद, मो. साहिल आलम, मो. परवेज, मो. इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है.


डॉ कुमार आशीष ने आगे बताया कि ईंट फैक्टी वाले स्थान पर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाया जा रहा था. पुलिस ने 75 अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. वहीं, हथियार बनाने वाले यंत्र और कई सारे औजार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि यहां पर अवैध हथियार बनाने वाले कारीगर मंगेर से लगाए गए थे. फिलहाल, इस ईंट फैक्टी में कितने दिनों से हथियार बनाया जा रहा है, इसका जांच किया जा रहा है.