Rajiv Pratap Rudy Nomination: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरुवार 02 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार रुडी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है. यहां से चौथी बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के संदर्भ में सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के उपरान्त राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, नामांकन समारोह और आशीर्वाद सभा में कई दिग्गजों के साथ राजग परिवार के सभी सदस्य दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित होंगे. रुडी के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जद यू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें- Pawan Singh: क्या बदल गया पवन सिंह का मन? PM मोदी की तारीफ करके 'भविष्य की रक्षा' करने की अपील


रूडी का मुकाबला राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से है. रोहिणी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया था. रोहिणी के नामांकन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी ,मीसा भारती, जय प्रकाश यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे थे. बता दें कि बिहार की सारण सीट इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. लालू यादव ने भी पहली बार चुनाव यही से लड़ा था और जीत हासिल की थी और अब रोहिणी आचार्य भी सारण से ही अपना पॉलिटिकल डेब्यू कर रही हैं. रोहिणी राजनीति में आने से पहले भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रही हैं. वो लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधती रही हैं. 


रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह