Patna: बिहार के जाने-माने अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता नहीं रहे. पटना स्थित उनके आवास पर उनका निधन हुआ. वे आद्री (Asian Development Research Institute) के संस्थापक थे. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनके निधन पर शोक जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैबाल गुप्ता देश-विदेश के अर्थशास्त्रियों को अक्सर आद्री में बुलाते थे. बिहार के बौद्धिक-सामाजिक-राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. आद्री ने कई पुस्तकों को प्रकाशित किया है.


डॉक्टर शैबाल गुप्ता (Shaibal Gupta) लंबे समय से बीमार थे. कल पटना में उनका अंतिम संस्कार होगा. वे बिहार सरकार के सलाहकार भी रहे. बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, नीति आयोग और वित्त आयोग के लिए बिहार सरकार की ओर से रिपोर्ट बनाने में आद्री की बड़ी भूमिका रही है.


बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी शैबाल गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, मैं प्रख्यात अकादमिक और सामाजिक वैज्ञानिक शैबाल गुप्ता जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. एडीआरआई (ADRI) हमें हमेशा सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में उनके योगदान के बारे में याद दिलाएगा, विशेष रूप से बिहार के बारे में.


इसके अलावा बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने भी उनके निधन पर शोक जताया. शैबाल गुप्ता के निधन पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी दुख जताया और इस घटना को अपूर्णीय क्षति बताया. बीजेपी के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने भी शैबाल गुप्ता के निधन पर गहरा खेद प्रकट किया.


इसके अलावा सीपीआई (CPI) और CPI-ML के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.


यह भी पढ़ें:- Bihar: पलटी मार सकते हैं AIMIM के पांचों MLA, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कुछ ऐसा...