Bihar: पलटी मार सकते हैं AIMIM के पांचों MLA, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कुछ ऐसा...
Advertisement

Bihar: पलटी मार सकते हैं AIMIM के पांचों MLA, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कुछ ऐसा...

AIMIM विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि सियासत संभावनाओं का खेल है, लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं. हम बस सीएम से मिलने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जा रहे हैं.

Bihar: पलटी मार सकते हैं AIMIM के पांचों MLA, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कुछ ऐसा..

Patna: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आ जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार पार्टियों के कुछ नेता दल को अलविदा कह रहे हैं तो कुछ नए चेहरे भी नए दलों में पनाह ले रहे हैं. इसी बीच बिहार में AIMIM यानी ओवैसी की पार्टी के पांच विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि विकास के कामों में हम नीतीश कुमार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.

इस मुलाकात के बारे में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमाम ने कहा कि नीतीश कुमार से क्षेत्र के विकास से जुड़े मसले पर बातचीत के लिए मुलाकात हुई है. मुलाकात का सियासी अर्थ निकलना गलत होगा.

यह भी पढ़ें:- बिहार: पांच नवनिर्वाचित AIMIM विधायकों ने ओवैसी से मुलाकात की, पार्टी को मिले 1.24% वोट

 

वही, AIMIM विधायक सैयद रुकनउद्दीन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अच्छा काम किया है. उनके विकास के काम के साथ हम भी हैं.

मुलाकात के बाद दूसरे AIMIM विधायक अहमद अंजार नैमी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है. हम अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर मिलने गए थे.

AIMIM विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि सियासत संभावनाओं का खेल है, लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं. हम बस सीएम से मिलने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जा रहे हैं.

हालांकि, हाल के दिनों में हर सियासी मुलाकात को या तो निजी मुलाकात करार दिया जाता है या फिर क्षेत्र के विकास के लिए बातचीत का हवाला दिया जाता है. लेकिन फिर भी अब तक जितनी भी मुलाकात हुई, उसके बाद दल बदलने का सिलसिला ही दिखा है. ऐसे में यह कयास लगाया जाना लाजिमी है कि AIMIM के विधायक भी पलटी मार सकते हैं.

BJP और JDU में पार्टी मजबूतीकरण को लेकर भी लगातार जोर-आजमाइश जारी है. पिछले दिनों BSP के विधायक जमां खान ने पार्टी ज्वाइन की थी. अब और कई विधायकों के जेडीयू में शामिल होने की कवायद जारी है.

यह भी पढ़ें:- Bihar: BSP MLA के JDU में शामिल होने पर बोली कांग्रेस- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं