Sheikhpura News: रानी को देखते ही मुंह फेर लेते थे लोग, लेकिन जब जीता 4 मेडल, अब बधाई देने पहुंच रहे सब

Sheikhpura News: `कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो` मशहूर हिंदी कवि दुष्यंत कुमार की यह रचना शेखपुरा की बेटी रानी के मन में इस कदर घर कर गया कि रानी ने अकेले केरल में आयोजित ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में बिहार के लिए चार मेडल हासिल कर बिहार और जिला का नाम रौशन किया. बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव के राजेंद्र चौधरी, जो सीमेंट छड़ की दुकान में मैनेजर के पद पर काम करते हैं. उनकी बेटी एक साधारण परिवार और पांच भाई बहन में सबसे छोटी रानी खेल कूद में बचपन से ही काफी रुचि रखती थी. पहले तो घरवाले लड़की को खेलने से रोकते थे, लेकिन जब रानी ने जिला स्तर पर रग्बी में बेहतर प्रदर्शन किया, तो घरवाले भी खेल के मायने समझे और बेटी को पढ़ाई के साथ खेल में प्रोत्साहित किया.

1/6

रानी ने जीता दो सिल्वर और दो कांस्य पदक

आज रानी ने केरल के अल्पाजा में आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में महिला संकाय में दो सिल्वर और दो कांस्य पदक जीत कर ना ही बिहार का बल्कि जिला का नाम भी गौरवान्वित किया है. प्रतियोगिता जीत गांव पहुंची रानी का गांव वालों ने भव्य स्वागत किया. 

 

2/6

बेटी के केलने पर मारा जाता था ताना

बेटी के इस उपलब्धि पर रानी की मां मीरा देवी ने कहा कि बेटी के खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में गांव के लोगों द्वारा ताना भी मारा जाता था, लेकिन बेटी को कभी खेल में हिस्सा लेने में मनाही नहीं किया. मीरा ने कहा कि सबसे बड़ी परेशानी खेल आयोजन में हिस्सा लेने में होती थी. 

 

3/6

सूद पर पैसे लेकर बेटी को खेलना दिया

खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश जाना होता है, जिसमें काफी पैसा लगता है, लेकिन बेटी खेल में पैसे के लिए नहीं चुके, इसके लिए कर्ज और गांव वालों से सूद पर पैसे लेकर बेटी को खेल में शामिल होने दिया. अब बेटी ने जिला और गांव का नाम रौशन किया है. जो कि हमारे साथ पूरे गांव और जिले के लिए फर्क की बात है. 

 

4/6

मोतिहारी में व्यवस्था

इस मौके पर रानी ने कहा कि ड्रैगन बोट खेल के लिए बिहार के सिर्फ मोतिहारी में ही व्यवस्था है. ऐसे में प्रैक्टिस में दिक्कत होती है, लेकिन हौसले और टीम भावना ने केरल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में चार मेडल दिलाया है. 

 

5/6

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता

आपको बता दें कि सोलह से उन्नीस जनवरी को केरल के अलपुजा में आयोजित राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में शेखपुरा की रानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में बिहार समेत देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया था. 

 

6/6

4 पदक किए अपने नाम

रानी ने इस प्रतियोगिता में बिहार के लिए कुल 7 पदक में से 4 पदक अपने नाम किए हैं. इसमें रानी ने 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपने कौशल का परिचय दिया है. जबकि, रानी की इस सफलता पर शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने भी खिलाड़ी से मिल शुभकामनाएं दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. (इनपुट - रोहित कुमार) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link