सीतामढ़ीः Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के पहले चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और नौका विहार का उद्घाटन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया. इस चीनी मिल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ क्षेत्र के गन्ना किसानों को भी दिन बहुरेंगे पिछले कुछ सालों से यह चीनी मिल बंद हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने मिल की गन्ना क्रॉसिंग क्षमता को 5 हजार टीसीडी से बढ़ाकर 10 हजार टीसीडी, बिजली उत्पादक क्षमता को 11 मेगावाट से 50 मेगावाट, डिस्टिलरी क्षमता को 45 कि० मी० प्रति दिन से बढ़ाकर 545 कि० मी० प्रति दिन और नया कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की स्थापना का शुभारंभ किया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए रामबाण, समस्याओं का तुरंत हो रहा समाधान


मुख्यमंत्री ने मनियारी गांव में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान और ओपन जिम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और जीविका भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मनियारी गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और स्टॉल का निरीक्षण भी किया. पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद, उन्होंने नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया.


सीतामढ़ी से पहले मुख्यमंत्री सीहोर जिले का भ्रमण किए. यात्रा की शुरुआत पिपरा प्रखंड के मेसौढा पंचायत से हुई. जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जीविका दीदियों का उत्साह चरम पर दिखा. नीतीश कुमार ने भी उन्हें निराश नहीं शिवहर में पंचायत भवन की उद्घाटन किया. पिपरा प्रखंड के मेसौढा पंचायत में 10 कट्ठा जमीन में एक करोड़ 30 लाख 33 हजार 300 रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ में अमृत सरोवर, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका स्वच्छता मिशन, ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया.


वहीं शिवहर को मुख्यमंत्री ने  187 करोड़ की सौगात दिया शिवहर को दी. 187 करोड़ की सौगात वहीं विभिन्न विकास कार्यक्रमों की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की कुशहर में पैरामेडिकल कॉलेज, जीएनएम कॉलेज, मीनापुर से शिवहर राजस्थान चौक तक 98 करोड़ की लागत से पथ चौड़ीकरण, देकुली धाम से कुशहर चौक तक दो लेन में पथ का निर्माण सहित 230 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों को काफी कुछ दिया. मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर दोनों-दोनों के जनप्रतिनिधि काफी खुश दिखे. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!