Sitamarhi: बिहार में आपको बस मालिका बनने का एक और सुनहरा मौका नीतीश सरकार दे रही है. दरअसल, राज्य के प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने बिहार सरकार एक योजना चला रही है. इस योजना के तहत आम लोगों को परिवहन व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराना एक मात्र उद्देश्य है. इसके लिए बिहार परिवहन विभाग ने सीएम प्रखंड परिवहन योजना का दूसरा फेस शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीतामढ़ी में बढ़ी संख्या में लोगों ने लाभा उठाया


सीएम प्रखंड परिवहन योजना के तहत सीतामाढ़ी जिले के 16 प्रखंडों के 7-7 लोगों को इसका फायदा देने का टारगेट रखा गया है. ध्यान दें कि इससे पहले भी विभाग ने ऑटो खरीदने पर एक लाख रुपए तक अनुदान दिया था. इसके तहत सीतामढ़ी में बढ़ी संख्या में लोगों ने लाभा उठाया था. अब ये लोग इस योजना से फायदा लेकर ऑटो चलाकर खुद का और परिवार का खर्च उठा ले रहे हैं.


कैसे कब तक कर सकते हैं आवेदन


अब बिहार सरकार बस की खरीद पर अनुदान देने जा रही है. इस योजना में सीतामढ़ी जिले के 112 लोगों को फायदा मिलेगा. सीएम प्रखंड परिवहन योजना में आवेदन 1से 25 अगस्त, 2024 तक किया जा सकता है. आपको इसके लाभ के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आपको यह जान लेना चाहिए कि इस योजना में जिला मुख्यालय के प्रखंड डुमरा को अलग रखा गया है. बाकि 16 प्रखंड के लोग अप्लाई कर सकते हैं.



क्या होगी योग्यता जानिए
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. सबसे ज्यादा नंबर वाले का चयन किया जाएगा. सबसे बड़ी बता ये है कि अगर दो लोगों का सामान नंबर है तो बड़ी उम्र वाले का चयन किया जाएगा.