हाय रे शराबबंदी ! 10 सेकेंड में लोगों ने लूट ली शराब से भरी ऑटो, पुलिस ने जब्त किया वाहन
Liquor Ban: बिहार के सीतामढ़ी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को एक ऑटो से शराब लूटते हुए देखा जा सकता है.
सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हर दिन नए नए कानून बनाए जा रहे हैं. इतनी कड़ाई के बाद भी तस्कर दिन पर दिन शराब की तस्करी के लिए नए- नए तरीके अपना रहे हैं. उत्पाद विभाग, पुलिस और इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती के बावजूद शराब की तस्करी का धंधा बंद नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में जारी शराबबंदी की पोल खुल गई है. वायरल हो रहा सीतामढ़ी का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो से उन दावों की पोल खुल गई कि धरातल पर पूर्ण शराबबंदी है. हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है. वाहन से शराब लूट का यह वीडियो सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के डुमरा के संतोषी चौक की बताई जा रही है. शराबबंदी के रोक और सख्ती के बावजूद तस्कर शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे है.
बताया जा रहा है कि एक ऑटो गाड़ी पर भारी मात्रा में शराब लदी थी. उसे किसी कारोबारी के यहां ले जाया जा रहा था. वाहन का चालक शराब के साथ गाड़ी को लेकर संतोषी चौक पर पहुंचा. वहां वह वाहन के साथ चक्कर काटने लगा. ऐसा लग रहा था मानो वह रास्ता भूल चुका था. लोगों को ऑटो चालक पर शक हुआ. लोगों ने उससे चक्कर मारने के बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. लोगों ने गाड़ी पर रखे बैग को चेक किया तो उसमें शराब की बोतल नजर आई फिर क्या था लोगों ने शराब लूट ली. सूचना पर डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तस्कर सहित चालक को पकड़ने के साथ ही उक्त ओटो वाहन जब्त कर थाने ले गई.
इनपुट- त्रिपुरारी शरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!