सीवान: Siwan News: बिहार के सीवान में उत्पाद विभाग ने स्कॉर्पियो में लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. स्कॉर्पियो से 102 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई है. जब्त शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने स्कॉर्पियो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब की बड़ी खेप को यूपी के रास्ते सीवान लाया जा रहा था. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. जीरादेई थाना क्षेत्र के सिहानी गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से यूपी के रास्ते सीवान में शराब की बड़ी खेप तस्कर लेकर आ रहे हैं. जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने जीरादेई थाना क्षेत्र के सिसहानी गांव के समीप सीवान नंबर एक स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली.


यह भी पढ़ें- ये क्या जमुई पुलिस? नाबालिग छात्रा को लेकर सिपाही फरार, LOVE की गजब खुमारी


इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी देखकर दंग रह गई. स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई थी. टीम ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया और स्कॉर्पियो सहित शराब को जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक सीवान जिले के अंदर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी प्रेम नाथ शाह का पुत्र जीवन कुमार साह है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार युवक से जानकारी जुटाने में लगी हैं की आखिर शराब की इस बड़ी खेप को किस माफिया के द्वारा मंगाया गया था, ताकि शराब माफिया तक पहुंचा जा सके.


इनपुट- अमित कुमार सिंह, सीवान


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!