Pragati Yatra: सीवान को CM नीतीश देंगे 700 करोड़ का गिफ्ट, दुल्हन की तरह सजा कार्यक्रम स्थल, देखें तस्वीरें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को सीवान पहुंचेंगे. जहां सीएम 700 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Jan 07, 2025, 10:38 AM IST
1/6

प्रगति यात्रा का दूसरे चरण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में 7 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को सीवान पहुंचेंगे. जहां सीएम 700 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

2/6

स्पेशल ब्रांच के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता

कार्यक्रम स्थल समेत अन्य जगहों के चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान को तैनात किया गया हैं. कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे सभी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता की टीम कार्यक्रम स्थल की जांच कर रहे हैं.

3/6

सादे लिबास में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड को तैयार रखा गया है. इसके साथ ही रास्तों में बैरिकेडिंग कर दी गई हैं और मुख्य रास्तों में ड्रॉप गेट बना दिया गया है. सीएम के आगमन को लेकर सादे लिबास में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

4/6

चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल समेत अन्य जगहों के चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं. कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

5/6

मचकना पंचायत के करहनू गांव में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

सीएम हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के करहनू गांव में पहुंचेंगे. जहां सीएम के साथ कई विभागों के मंत्री और सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम करहनू गांव में पहुंचकर पंचायत सरकार भवन, ग्रामीण हाट, जीवका दीदी के स्टॉल, खेल मैदान समेत मॉडल स्वास्थ्य केंद्र,मॉडल आंगनवाड़ी, नदी तालाब समेत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

6/6

विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे सीएम नीतीश

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार जिरादेई प्रखंड के भैंसाखाल पहुंचेंगे. यहां अति पिछड़ा बालिका आवासीय छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पचरुखी प्रखंड के पचरुखी बाईपास फॉर लेन का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शहर के अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में अलग-अलग विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के अलावा जिले के वरीय अधिकारी के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद सीएम पटना रवाना हो जाएंगे.

रिपोर्ट: अमित सिंह

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link