Siwan News: सैलून जाते वक्त बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, हालत गंभीर
Bihar News: स्थानीय निवासी श्रीनिवास यादव ने कहा कि इस घटना से पूरे गांव में डर फैल गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और गांव में सुरक्षा को मजबूत किया जाए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
सीवान: सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना पिहुली गांव के पास हुई, जब 66 वर्षीय भूलन सिंह सैलून में दाढ़ी बनवाने जा रहे थे. अपराधियों ने पहले से घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया और गोली मारकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल भूलन सिंह को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल भूलन सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही भूलन सिंह जो पिहुली गांव के निवासी और स्वर्गीय राज नंदन सिंह के पुत्र हैं, रोजाना की तरह अपने गांव के बाजार में स्थित सैलून में दाढ़ी बनवाने जा रहे थे. तभी अचानक कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी. गोली लगने के बाद भूलन सिंह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर भूलन सिंह को गोली क्यों मारी गई.
पुलिस ने घटना स्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस मामले में किसी तरह की रंजिश या आपसी विवाद की आशंका को भी जांच के दायरे में रखा गया है. स्थानीय निवासी श्रीनिवास यादव ने कहा कि इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और गांव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है. इस घटना ने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इनपुट - अमित सिंह
ये भी पढ़िए- गैंगरेप से दहल गया औरंगाबाद, नाबालिग लड़की से दो युवकों ने की दरिंदगी