किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एसपी कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी अधीक्षक को लोगों ने वीडियो फुटेज उपलब्ध करवाकर दोनों पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का शिकायत की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी अधीक्षक ने वीडियो फुटेज की जांच करवाया जिसके बाद आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों भ्रष्टाचार में लिप्त पाकर तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.


साथ ही आरक्षी अधीक्षक ने दोनों निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुमार आशीष को कुछ वीडियो प्राप्त हुए थे जिसमें कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर संदिग्ध रुप में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.


मामले में एसपी कुमार आशीष ने जांच के आदेश दिए थे जिसमें जांच के बाद पुलिस अवर निरीक्षक बुद्धदेव तिवारी एवं किशनगंज थाना में पदस्थापित तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह जो वर्तमान में चिचऊआबाड़ी ओपी में पदस्थापित हैं, उनको दोषी पाते हुए निलंबित करते हुए लाईन हाजिर करने और विभागीय जांच का आदेश दिया है.


इस बाबत पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो भी आरोपी पुलिसकर्मी है, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने आम जनता से भ्रष्टाचार को लेकर सूचना देने और सहयोग की अपील भी किया है.