चोट या बहाना, शमी के साथ हुआ 'खेला'?... पूर्व कोच ने उठाया पर्दा, चक्कर में पड़े रिकी पोंटिंग
Advertisement
trendingNow12591953

चोट या बहाना, शमी के साथ हुआ 'खेला'?... पूर्व कोच ने उठाया पर्दा, चक्कर में पड़े रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बड़ी जीत की उम्मीदों के साथ उतरी. लेकिन सीरीज में 1-3 की हार से WTC Final में पहुंचने का सपना भी टूट गया. जिसके बाद आलोचनाओं की भरमार थी. लेकिन हार के बाद दिग्गज रिकी पोंटिंग ने साफ कहा कि बुमराह के पार्टनर मोहम्मद शमी होते तो रिजल्ट कुछ और होता.

Mohammed Shami

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बड़ी जीत की उम्मीदों के साथ उतरी. लेकिन सीरीज में 1-3 की हार से WTC Final में पहुंचने का सपना भी टूट गया. जिसके बाद आलोचनाओं की भरमार थी. लेकिन हार के बाद दिग्गज रिकी पोंटिंग ने साफ कहा कि बुमराह के पार्टनर मोहम्मद शमी होते तो रिजल्ट कुछ और होता. पोंटिंग और पूर्व भारतीय कोच ने मोहम्मद शमी चोट प्रबंधन पर सवाल उठाए.

शमी की वापसी की थी उम्मीद

स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. उनके टखने की सर्जरी हुई और वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. लेकिन पिछले साल जुलाई-अगस्त में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी शमी वापसी नहीं कर पाए. घरेलू क्रिकेट में शमी ने वापसी की और दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन पैर में सूजन की खबर सुनने के बाद स्टार गेंदबाज पर रिस्क नहीं लिया गया.

क्या बोले रवि शास्त्री?

द आईसीसी रिव्यू में रवि शास्त्री ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था. जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में है. वह किस स्थिति में है इसको लेकर उचित संवाद हो सकता था. अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता. अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का परिणाम अपने पक्ष में कर सकते थे.'

रिकी पोंटिंग ने किया सपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी रवि शास्त्री का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, 'मुझे वास्तव में हैरानी है कि उन्हें सीरीज के बीच में शामिल क्यों नहीं किया गया. वह अगर कम ओवर भी करता तब भी अंतर पैदा कर सकता था. जब आपने मुझसे (आईसीसी की पिछली समीक्षा में) शुरुआत में पूछा था कि श्रृंखला का परिणाम क्या होगा तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं. अगर शमी, बुमराह और सिराज उनकी शुरुआती टीम में होते तो मुझे लगता है कि परिणाम भिन्न भी हो सकता था.'

ये भी पढ़ें.. खुशखबरी: क्रिकेट के मैदान पर फिर लौटेगा भारत का ये खतरनाक गेंदबाज, रनों की भीख मांगते हैं बल्लेबाज!

कब होगी वापसी? 

मोहम्मद शमी अब वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया, जिसमें पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. अब देखना ये होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही व्हाइट बॉल सीरीज में शमी की वापसी होती है या नहीं. 

Trending news