लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में भीड़ के अनियंत्रित होने से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. भगदड़ के कारण आठ लोग बेहोश हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद थी. मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया गया था. लेकिन मंदिर में उमड़े भीड़ के अनुसार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई थी.


 



मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ डाला. हैरानी की बात है कि वहां तैनात मजिस्ट्रेट मूकदर्शक बने हुए हैं. इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई और कवरेज करने से रोका गया. इस घटना से प्रशासनिक दावों की भी पोल खुल गई है.