पटना: आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में चाय पार्टी के बाद सोमवार को सत्तू पार्टी करने पहुंचे. तेज प्रताप यादव  सोमवार को पूरे दिन महुआ में थे .इस कार्यक्रम का नाम 'सत्तू विथ तेज प्रताप' रखा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर तेज प्रताप बिल्कुल ठेठ अंदाज में दिखे. उन्होंने महुआ में रिक्शा चलाया और जमीन पर बैठकर सत्तू मिलाया और वहां आसपास बैठे सभी लोगों को अपने हाथों से खिलाया. तेज प्रताप यादव महुआ में रिक्शा चलाते भी दिखे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी रिक्शा चलाने के लिए चैलेंज किया


अब राज्य में इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी जहां इसे एक सफल कार्यक्रम बता रही है और तेज प्रताप यादव के तारीफों के पुल बांध रही है तो वहीं जेडीयू ने तेज प्रताप पर निशाना साधा है.


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जिसके पास 15 लाख की महंगी रेसर बाइक हो, 29 लाख की बीएमडब्लयू हो वो रिक्शा चलाने की नसीहत दे रहे हैं. जनता अब सबकुछ जानती और समझती है. लालू यादव भी ऐसे ही नाटक कर सामाजिक न्याय के नाम पर अवैध सम्पत्ति बटोरी और जेल पहुंच गए. बाद में जनता ने भी नकार दिया. 


वहीं कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि तेज प्रताप यादव अच्छा कर रहे हैं या बुरा इसका जवाब जनता के पास है. वो अभी बच्चे हैं मुझे इसपर कुछ नहीं कहना है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर नीतीश समर्थक कांग्रेसी नेता ही तेज प्रताप विरोधी बयान दे सकते हैं. तेज प्रताप अच्छा काम कर रहे हैं.