पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रा के साथ गैंग रेप के बाद अब विरोध में छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए हैं. सभी छात्र-छात्राएं मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने कहा है कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला थाना प्रभारी ने कहा कि सभी से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि  पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में एक बीस वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. 


पटना के ही रईस घरानों के चार लड़कों ने मिलकर एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही आरोपियों में विपुल नाम के एक लड़के ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल करने की धमकी छात्रा को देता था. छात्रा पहले से विपुल को जानती थी. एएसपी द्वारा टीम गठित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. 


इस मामले में एक बड़े अधिकारी के बेटे सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.