Sarkari Naukri: यूपी में आने वाली हैं करीब 8000 सरकारी नौकरी, कर लो तैयारी
Advertisement
trendingNow12575750

Sarkari Naukri: यूपी में आने वाली हैं करीब 8000 सरकारी नौकरी, कर लो तैयारी

UP Sarkari Naukri: आप 12वीं पास हैं और यूपी में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो तैयारी कर लीजिए.

Sarkari Naukri: यूपी में आने वाली हैं करीब 8000 सरकारी नौकरी, कर लो तैयारी

UP Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए गुड न्यूज आ गई है. दरअसल युपी के युवाओं के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7994 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी. राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) भेज दिया है. इसमें सभी मंडलों और जिलों के खाली पदों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में ही इन सभी खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए थे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल के पहले महीने में ही इन पदों के लिए अधियाजन निकाला जाएगा. प्रदेश सरकार में कुछ महीने पहले भी लेखपाल के पदों पर भर्ती हुई थी.

लेखपाल भर्ती का क्या होता है सेलेक्शन प्रोसेस
PET (Preliminary Eligibility Test) में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. फाइनल रूप से चुने गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसके मुताबिक उन्हें लेखपाल पद पर नियुक्त किया जाएगा.

लेखपाल भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
यूपी लेखपाल भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा:

एकेडमिक क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही, उम्मीदवार को UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test) भी पास करना जरूरी है. PET स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

आयु सीमा: जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तक हो सकती है. वहीं OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की आयु में छूट मिल सकती है, जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की आयु में छूट दी जा सकती है.

Sarkari Naukri: स्कूल टीचर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं जरूरी शर्त

High Salary: अगर सैलरी आपकी प्रायोरिटी है तो आपके लिए हैं ये 9 डिग्री

Trending news