Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को लूटा, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: बिहार के सुपौल में बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकानदार के साख लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है,
सुपौल: बिहार में अपराधियों का बेखौफ अंदाज लगातार जारी है. आए दिन राज्य के अलग अलग हिस्से से लूट मार पीट की घटनाएं सामने आते रहती है. ताजा मामला सुपौल का है. जहां दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वेलरी दुकानदार से बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर लाखों के जेवरात लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज SDPO सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना छातापुर थाना क्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत का बताया जा रहा है. जहां मुरलीगंज शाखा नहर पर देर संध्या एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक ज्वेलरी दुकानदार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार जदिया थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार साह ने बताया कि वो चुन्नी पंचायत स्थित नहर के पास ज्वेलरी का दुकान करते है. अन्य दिनों की तरह आज भी वो दुकान बंद कर अपने घर जदिया जा रहा था कि इस बीच उसे ओवरटेक कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट कर लिया है.
दुकानदार ने बताया कि उसके पास बैग में करीब 4 किलोग्राम चांदी, करीब 25 ग्राम सोना और 25 हजार नगद रुपया रखा था. जिसे अपराधी लूट कर फरार हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज एसडीओपी विपिन कुमार सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना की के बारे में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर वो खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, मामले की छानबीन किया गया है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
इनपुट- सुभाष झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!