Udit Narayan: पहली पत्नी के पीछे उदित नारायण ने लगाए गुंडे, कोर्ट में पहुंचा मामला तो हुए गायब
Udit Narayan: मशहूर सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी न्याय की उम्मीद में कोर्ट पहुंच गई है. जहां आज होने वाली सुनवाई में उदित नारायण नहीं पहुंचे.
सुपौल: सुपौल परिवार न्यायालय के एक सुनवाई में आज मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को जबाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख दी है. दरअसल मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा ने 2020 में अपने पति उदित नारायण झा पर अपने दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित करने हेतु एक वाद दायर किया था. जिसकी आज अंतिम सुनवाई होनी थी. रंजना नारायण झा के वकील ने बताया कि आज इस केस का अंतिम सुनवाई होना था लेकिन उदित नारायण झा के तरफ से न वो खुद उपस्थित हुए न ही जवाब दाखिल किया गया.
जिसके बाद परिवार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राहुल उपाध्याय के द्वारा उदित नारायण को दस रुपये का दंड अधिरोपित करते हुए 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी. इधर रंजना नारायण झा ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट एक पत्नी का जो अधिकार होता है वो दिलाएगा.
उन्होंने कहा कि कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती है चूंकि उम्र हो गई है और अब वो बीमार रहती है. ऐसे में अब वो अपने पति उदित नारायण के साथ रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि बार बार उदित जी गांव आते हैं तो सिर्फ कमिटमेंट करके चले जाते हैं. वो मुंबई जाती हैं तो वहां उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं.ऐसे में अब उन्हें न्याय के लिए सिर्फ कोर्ट पर भरोसा रह गया है. उन्हें अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है.
इनपुट- सुभाष झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!