पटना: बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या (Suicide) पर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत के चचरे भाई नीरज सिंह 'बबलू' ने कहा है कि, फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद है, ये साबित हो चुका. सुशांत सिंह भी भाई-भतीजावाद का शिकार हुए, ये साबित हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज सिंह 'बबलू' ने कहा कि, पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो भागों में बंट चुकी है. हम लोग इसमें जो सच्चाई है, उसको हर हाल में सामने लाएंगे. जांच के बारे में मुंबई पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी है. हम मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं. जरूरत होगी, तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बात करेंगे. मुंबई पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही, इसकी सूचना मिल रही है.


बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही, उनके फैंस, परिजन और कई राजनेता उनकी मौत की जांच की मांग कर रहे हैं. इस बीच, सोमवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दिया.


इस दौरान, मनोज तिवारी ने कहा कि, बाहर से जानेवालों को बॉलीवुड में बहुत सी शक्तियां रोकने का काम करती हैं. अगर बाहर से जाकर कोई छा जाता है, तो उसे रोकने की कोशिश होती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि, अगर सीबीआई  जांच की मांग हो रही, तो होनीं चाहिए


मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, सुशांत के मामले में महाराष्ट्र सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. सुशांत के साथ क्या हुआ, वो सामने आना चाहिए. हम सुशांत के परिवार के साथ दुख में शामिल हैं. बता दें कि, बीते दिनों, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात की थी.