पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली को एक ‘फ्लॉप शो’ करार दिया और कहा कि इसमें 25,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटी. बिहार के उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल की रैली में कांग्रेस 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ नहीं जुटा सकी. आधे से अधिक भीड़ बाहुबली अनंत सिंह लेकर आए थे नहीं तो यह एक नुक्कड़ सभा में तब्दील जो जाती.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की ईच्छा व्यक्त की है. हालांकि, वह अभी तक पार्टी में शामिल नहीं हुये हैं. दूसरी तरफ, एक बयान में जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि कांग्रेस की रैली एक फ्लॉप शो था. रजक ने कहा, ‘‘कांग्रेस के अंतिम शासनकाल में कई घोटाले हुये. इसके विपरीत केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य में नीतीश कुमार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान में लगे हुये हैं जिससे आम लोगों को लाभ पहुंच रहा है. इसके कारण ‘महागठबंधन’ में घबराहट है जिसे आगामी लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने वाली है.’’ 


(इनपुट भाषा से)