Patna:  बिहार के बीजेपी के राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'बिहार में मुख्य विपक्षी दल RJD अपने राजकुमारों से इस कदर परेशान है कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है.  दोनों राजकुमार एक तरफ NDA सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हैं, तो दूसरी तरफ एक-दूसरे की लकीर छोटी करने में अजीब बयानबाजी करते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़े- Sushil Modi का Tejashwi पर निशाना, कहा-DM को फोन कर धौंस दिखा रहे RJD नेता


उन्होनें कहा, 'हाल में तीर्थयात्रा से लौटे बड़े राजकुमार कभी प्रधानमंत्री की दाढ़ी पर टिप्पणी करते हैं, तो कभी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करते हैं. वे पहले भी एक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को अपमानित कर चुके हैं. RJD को जिस सनकी और अलोकतांत्रिक तरीके से हांका जा रहा है, उससे दल में असंतोष और घुटन महसूस करने वाले विधायकों की संख्या बढ़ रही है. RJD में किसी बड़े भूकंप के आसार हैं.'


बता दें कि सुशील कुमार मोदी लगातार विपक्ष पर हमलावर रहे है और तेजस्वी यादव पर लगातर तंज कसा है.