नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एम्स में गॉल ब्लाडर में स्टोन का सफल ऑपरेशन किया गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के गॉल ब्लॉडर में स्टोन की शिकायत के बाद उन्हें तीन दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



एम्स में सुशील मोदी का सफल ऑपरेशन किया गया. फिलहाल सुशील मोदी दिल्ली में ही रविवार तक दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ लेंगे. सुशील मोदी रविवार तक दिल्ली में रहेंगे और उसके बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद ही वो वापस पटना आएंगे. 


उम्मीद की जा रही है स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद और पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद ही सुशील मोदी वापस पटना आएंगे. उपमुख्यमंत्री के आप्तसचिव शैलेंद्र ओझा ने ये जानकारी दी.