ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, कहा: पेट्रोल-डीजल दाम, 10वीं पेपर लीक पर सरकार को सांप सूंघ गया है
तेजस्वी ने इससे पहले ट्वीट कर पूछा कि क्या माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री, बिहार को बताने का कष्ट करेंगे कि आज मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली का भी पेपर लीक हुआ कि नहीं?? क्या उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी है?
Patna: बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार का घेराव करने की योजना बनाई है. तमाम मुद्दों पर वे नीतीश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पेट्रोल-डीज़ल के दाम (Petrol-Diesel rate hike) बढ़ने के खिलाफ विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे.
बिहार में आज बजट पेश किया जाना है लेकिन विपक्ष सरकार के बातों से बिल्कुल सहमत नहीं है. यही वजह है कि विपक्ष विधानसभा के मुख्य द्वार पर महंगाई, बेरोजगारी, प्रश्न पत्र लीक जैसे कई मामलों पर प्रदर्शन कर रहा है. जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विरोध का अनोखा तरीका निकाला है. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव अपने आवास से ट्रैक्टर से पहुंचे.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का ट्रैक्टर मार्च (Tractor March)पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से निकला. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर ट्रैक्टर को चला रहे थे.
यह भी पढ़ें:- NDA सरकार ने शिक्षा को बनाया मजाक, 2 पीढ़ियों को कर दिया बर्बाद: तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश में किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है. कृषि कानून (Farmers Law) किसानों पर थोपे जा रहे हैं और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है.
वही, बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के मुख्य द्वार पर पदाधिकारियों ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ट्रैक्टर लेकर अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद ट्रैक्टर को मुख्य द्वार पर छोड़ कर तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी से अंदर गए. लालू यादव अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. वही तेजस्वी यादव भी उसी अंदाज अपनाने में लगे हैं.
वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई कम करने की बात कहकर सत्ता में आई थी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पेट्रोल-डीज़ल के दाम (Petrol-Diesel rate hike)पर चुप क्यों हैं. उनको इस पर बयान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:- Farmers protest को लेकर बोले Tejashwi- BJP ने जवानों-किसानों के बीच लड़ाई लगवा दी
तेजस्वी ने इससे पहले ट्वीट कर पूछा कि क्या माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री, बिहार को बताने का कष्ट करेंगे कि आज मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली का भी पेपर लीक हुआ कि नहीं?? क्या उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी है?
दरअसल, तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर मोर्चा खोले रखा है. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले पर भी तेजस्वी ने नीतीश सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश सरकार और शिक्षा विभाग को घेरे में लिया. उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा कि नीतीश जी, कितना आइना दिखाऊं? स्क्रीनशॉट में देखिए कल English पेपर की सेकंड सिटिंग का पेपर हमारे पास दोपहर 1:13 बजे आ गया था और वही प्रश्न पत्र परीक्षा में था? किसे दोष देंगे? विपक्ष या पत्रकार? ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे? आप इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की सरेआम पीठ ठोंकते हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि पेपर लीक की खबरें देने वाले पत्रकारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना में FIR दर्ज कराई. टॉपर घोटाले (Topper Scam) के संरक्षक मुख्यमंत्री “हर वर्ष, हर परीक्षा का हर पेपर लीक” करने-कराने वाले उच्च अधिकारियों को पदोन्नति और ईनाम देंगे लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल भेजेंगे.