गोपालगंज हत्याकांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप, बोले- CM के इशारे पर लीपापोती कर रही पुलिस
गोपालगंज के हथुआ में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने फिर सरकार को अल्टीमेटम दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कल तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है.
पटना: गोपालगंज (Gopalganj) के हथुआ में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर सरकार को अल्टीमेटम दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कल तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आरजेडी के सभी विधायक गोपालगंज के लिए पटना से कूच करेंगे. इस लॉकडाउन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाएगा.
24 मई की शाम गोपालगंज के हथुआ में हुए हिहरे हत्याकांड को लेकर आरजेडी सरकार पर निशाना साध रही है. इस कांड में माले नेता जेपी यादव निशाना थे, लेकिन वो हमले में बच गए, जबकि हत्यारों ने उनकी मां, पिया और भाई की जघन्य हत्या कर दी थी. जेपी यादव के बयान पर इस मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है, लेकिन इस मामले में विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तेजस्वी यादव विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की ओर से नरसंहार हुआ है. जेडीयू विधायक ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस मुख्यमंत्री के इशारे पर लीपापोती कर रही है. आश्चर्य की बात है, जिस पर एफआईआर दर्ज है, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई.
तेजस्वी यादव ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसका पहला दिन बीत गया है. तेजस्वी यादव के अल्टीमेटम के बाद जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय सामने आए थे और कहा था कि उनके परिवार की हत्याकांड में संलिप्तता नहीं है. उन्हें फंसाया जा रहा है. उनके दो रिश्तेदारों की हत्या कर दी गयी है. पुलिस जांच करे, अगर हम दोषी हैं, तो सजा दे, हम तैयार हैं.
तेजस्वी यादव पर पप्पू पांडेय ने निशाना साधा था और कहा था कि अगर वो पटना से मार्च निकालेंगे, तो हम गोपालगंज से पटना जाकर तेजस्वी यादव के आवास के बाहर धरना देंगे. अब विधायक के बयान को तेजस्वी यादव धमकी बता रहे हैं. कह रहे हैं कि सरकार के इशारे पर वो हमको धमकाने का काम कर रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरे मामले में दखल देने की मांग की और कहा कि विधायक को लेकर मुख्यमंत्री स्थिति साफ करें. उसकी गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस को दें. अभी पुलिस उस पर लगी संगीन धाराओं को हटा रही है. सरकार को बताना चाहिए, किसके इशारे पर धाराएं हटायी जा रही हैं. गोपालगंज में हत्याओं के दौर चल पड़ा है. पिछले 20 दिनों में 5 हत्याएं हो चुकी हैं. इसमें जेपी यादव के तीन परिजनों की हत्या शामिल हैं, जबकि विधायक पप्पू पांडेय के दो करीबियों की हत्या की गयी हैं.