बिहार : पूर्व कानून मंत्री के घर चोरी, लॉकर काटकर उड़ा ले गए पैसे, गहने
शकील अहमद खां की पत्नी और बेटी इस मकान में रहती है. बीते 15 दिनों से वे दिल्ली में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी.
पटना : बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना के अनीसाबाद स्थित पॉस इलाके अली नगर में पूर्व कानून मंत्री शकील अहमद खां के घर बुधबार को रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घर के दरवाजे का ताला काटकर चोर अंदर घुसे. घर के अंदर रखे कई अलमीरा के लॉकर से पैसे और गहने उड़ा ले गए. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने बड़े आराम से लॉकर का ताला काटकर सारे पैसों पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने शकील अहमद के घर के साथ-साथ किराएदार के घरों में भी जमकर चोरी की. उनके घरों में भी आलमीरा का लॉकर काटकर पैसे उड़ा लिए.
शकील अहमद खां की पत्नी और बेटी इस मकान में रहती है. बीते 15 दिनों से वे दिल्ली में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. वहीं, मकान में किराए पर रह रहे मुमताज भी एक जून को किसी काम से बेंगलुरु गए हुए थे. यहां घर की देखभाल करने के लिए ड्राइवर को रहने के लिए कहा गया था, लेकिन ड्राइवर भी पिछली रात अपने घर चला गया था.
बंगला पूरी तरह खाली होने की भनक चोरों को लग गई थी और उन्होंने निशाना बनाया. चारी की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी सचिवालय और थाना प्रभारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.