पटना : आज शाम राष्ट्रपति भवन परिसर में नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. उनके साथ उनका कैबिनेट भी शपथ लेगा. इसके लिए सांसदों को पीएमओ से फोन आने लगा है. बिहार के कई नेताओं को भी शपथ ग्रहण के लिए फोन आने लगे हैं. इनमें रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, रामविलास पासवान और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के आरसीपी सिंह का नाम शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. गिरिराज सिंह भी शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास पर जाएंगे.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं. ज्ञात हो कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है.


संभावित मंत्रियों के नाम :


  1. पीयूष गोयल

  2. मुख्तार अब्बास नकबी

  3. डॉ जितेंद्र सिंह

  4. रवि शंकर प्रसाद 

  5. प्रकाश जावड़ेकर

  6. राम दास आठवले

  7. बाबुल सुप्रियो

  8. सुरेश अंगाडी

  9. प्रह्लाद जोशी 

  10. स्मृति ईरानी

  11. राजनाथ सिंह 

  12. निर्मला सीता रमन 

  13. अर्जुन राम मेघवाल 

  14. सदानंद गौड़ा 

  15. किशन रेड्डी

  16. मनसुख मंडविया 

  17. संजीव बाल्यान 

  18. कृषण पाल गुर्जर 

  19. किरण रिजूजू, 

  20. अनुप्रिया पटेल 

  21. कैलाश चौधरी 

  22. नितिन गडकरी

  23. आरसीपी सिंह 

  24. रवीन्द्रन 

  25. रमेश पोखरियाल निशक 

  26. नित्यानंद राय 

  27. रामविलास पासवान