पटनाः राजधानी पटना में अपराधिक घटना फिर से तेज हो गई है. सरकार ने पुलिस को अपराध को घटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे. जिसपर पुलिस लगातार काम करने का दावा कर रही है. लेकिन अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला राजधानी पटना के निकट पटना सिटी अनुमण्डल का मामला है. जहां फतुहा के कबीर मठ के महंत परमानन्द दास को अपराधियो ने धमकी दी है. अपराधियों ने महंत से मठ का जमीन और रंगदारी में मोटी रकम की मांग की है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है.


अपराधियों की धमकी से मठ के महंत धमकी मिलने के बाद महंथ डरे सहमे हैं, और अपनी सुरक्षा के लिए डीजीपी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. महंत ने बताया कि इसके पूर्व में भी कई महंतों से रंगदारी की मांग की गई थी.


बताया जाता है कि रंगदारी की मांग पूरा नहीं होने पर मठ में स्थापित तीन महंतों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अब अपराधी फिर से महंत को धमकी दे रहे हैं.


पीड़ित महंत की मानें तो कारू पासवान और उसके गुर्गे मठ का जमीन औऱ रंगदारी में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जान मारने की धमकी को लेकर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस के आलाधिकारी डीजीपी को लिखित आवेदन दिया है.


वहीं, अभी तक इस बारे में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.