नवादा : बिहार के नवादा में एक बस के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 10 घायलों की स्थिति नाजुक थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. बस में करीब 50 लोग सवार थे, जो पूजा के लिए जमुई जा रहे थे. घटना नवादा जिला के कौवाकोल थाना क्षेत्र के मड़पो के जंगल में घटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के लोग जोगिया स्थान से जमुई के सोनो थाना अंतर्गत झुमरा स्थान पूजा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मड़पो के जंगल में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. बस के छत पर सवार तीन लोग हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए. देखते ही देखते करंट पूरे बस में फैल गई.


इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. इनमें से 10 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.


घायलों के परिजनों का कहना है कि बिजली के तार के नीचे रहने के कारण घटना हुई है. वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है. जिला प्रशसन भी अस्पताल में मौजूद है. सभी का इलाज किया जा रहा है. जो लोग गंभीर हैं उन्हें रेफर किया जा रहा है.